
छतरपुर, २१ जुलाई ।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में नौगांव थाना पुलिस द्वारा चोरी के शक में हिरासत में लिए गए आदिवासी समाज के चार युवकों के साथ बर्बरता का मामला गर्म हो गया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाकर एसपी आफिस का घेराव किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने एएसआइ शिव दयाल वाल्मीकि, राम जाट और अरविंद शर्मा को निलंबित कर दिया।ग्राम धर्मपुरा निवासी प्रताप आदिवासी ने बताया कि वह और अन्य युवक 15 जुलाई को शिकारपुरा रोड पर गए थे, तभी पुलिस ने उन्हें चोरी के शक में पकड़ लिया। रात 10.30 बजे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन 16 जुलाई को फिर से थाने बुलाकर उनके साथ बर्बरता की गई।नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई थी।
शनिवार को पीडि़तों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। मामले की जांच की जा रही है।उधर, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीडि़तों से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।