
कोरबा। नियम तो नियम होते हैं और जब ट्रांसपेरेंसी के साथ एक्शन की बात आती है तो फिर यह देखने की जरूरत नहीं पड़ती कि गाड़ी किसकी है और किस प्रकार से नियम का उल्लंघन हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में पुलिस कर्मी की बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगे होने पर चालान भी काटा और साइलेंसर को हटवाया भी। ट्रैफिक पुलिस सडक़ हादसों के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते मामलों को लेकर अब अलर्ट मोड पर है। लगातार इस तरफ कार्रवाई की जा रही है। इसके जरिए वाहन चालकों को संदेश देने का प्रयास हो रहा है कि नियम पालन करना ही होगा और इसकी उपेक्षा करने का मतलब होगा अपना नुकसान कराना। सीएसईबी पुलिस चौकी के कर्मी गोपीराम दिव्य की बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगे होने की खबर अधिकारियों तक पहुंची जिस पर संज्ञान लेने के साथ मातहतों को निर्देशित किया गया। उक्तानुसार पुलिस टीम ने बुलेट क्रमांक सीजी-12एएस-5467 को निशाने पर लिया और कार्रवाई की। चालक पर 2300 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। बताया गया कि जिले में मॉडिफाई साइलेंसर के साथ-साथ प्रेशर हॉर्न व अन्य तरीके से नियम तोडऩे को लेकर कार्रवाई का डंडा जारी है। इसे आगे भी चलाने की योजना बनाई गई है।
0 एचएसआरपी पर भी एक्शन
इधर परिवहन विभाग ने भी अपनी ओर से अभियान शुरू किया है और लगातार यहां-वहां चेकिंग करने के साथ कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी वसूल की जा रही है। डीटीओ के नेतृत्व में टीम ने पिछले दिनों से एचएसआरपी को लेकर कार्रवाई करना जारी रखा है। बताया गया कि निर्धारित समय सीमा में 2016 से पहले की गाडिय़ों में जिन मालिकों ने हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगाई है उस पर पेनाल्टी की जा रही है। विभाग ने इस कार्रवाई को लगातार चलाने की बात कही है।