जौनपुर। जनहित याचिका दायर करने वाले को धमकी देने और हिरासत में लेकर दो हजार रुपये वसूलने के बाद छोडऩे के मामले में शुक्रवार को मुंगराबादशाहपुर थाने के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, दो कांस्टेबल पंकज मौर्य व नितेश कुमार गोंड के निलंबन के बाद शनिवार को दारोगा इंद्रदेव सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। इस मामले में एसपी डा. कौस्तुभ के अलावा एसडीएम मछलीशहर कुमार सौरभ ने भी कार्रवाई की है और क्षेत्रीय लेखपाल विजय शंकर को निलंबित कर दिया। आरोपितों के विरुद्ध थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। गौरी शंकर सरोज ने भूमि संबंधी एक मामले में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की