कोरबा। राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष ठा. अवधेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से कोहडिय़ा स्थित आवास में मुलाकात कर उन्हें आबकारी तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान बताया गया कि मंत्री को मिला यह प्रभार न केवल जिले के लिए बल्कि प्रदेश के लिए भी गौरान्वित करने वाला है। प्रदेश सरकार ने उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के व्यक्तित्व और विकास कार्यों से प्रभावित होकर नई जिम्मेदारी दी है। जिसका पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा। मंत्री ने राजपूत समाज से मिले सम्मान के प्रति आभार जताया। साथ ही भरोसा दिया कि यहां भी समाज को उनकी आवश्यकता होगी, वे तत्पर रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल में समाज के कोषाध्यक्ष ठा. बच्चू सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सहसचिव छन्नू सिंह, शैलेष सिंह सोमवंशी, गुलजार सिंह, स्मिथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपक एवं श्रीमती अंजना सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।