कोरिया बैकुंठपुर। सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन ने समाधान ऑन व्हील्स के माध्यम से एक नई पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य जिले के दूरस्थ अंचलों तक प्रशासन की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है। इस पहल के तहत, सुशासन संगवारी टीम ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद पंचायत के गांव-गांव पहुंचकर आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए और उन्हें आवेदन भरने में सहायता प्रदान की।
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। 8 से 11 अप्रैल तक लोग अपनी समस्याओं, शिकायतों और मांगों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अलावा, कलेक्टरेट परिसर, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगरीय निकाय वार्डों आदि स्थानों में समाधान शिविर लगाए गए हैं, जहां नि:शुल्क आवेदन लिया जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा मदद भी दी जा रही है।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सुशासन तिहार के दौरान अपनी समस्याओं, शिकायत व मांग से सम्बंधित आवेदन प्राप्त करना और उसका त्वरित निराकरण करना है। साथ ही समाधान ऑन व्हील्स के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई सुशासन गीत के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। समाधान ऑन व्हील्स की यह पहल प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का एक प्रभावी तरीका बनकर उभरी है। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय कार्य बताया है।