कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में पशुओं के संरक्षण एवं सडक़ों पर आवारा पशुओं की रोकथाम को लेकर की गई सख्त कार्रवाई ने नगरीय क्षेत्रों में कुछ हद तक सकारात्मक परिणाम दिए हैं। जिला प्रशासन कोरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की सख्ती के बाद बैकुंठपुर नगर सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों में सडक़ों पर विचरण करने वाले पशुओं की संख्या में कुछ कमी देखी जा रही है। यह बदलाव न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार ला रहा है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से भी राहत देने वाला साबित हो रहा है।
हालांकि, जिला प्रशासन की यह सख्ती और सक्रियता केवल नगरीय सीमाओं तक ही प्रभावी होती नजर आ रही है। पंचायत क्षेत्रों, विशेषकर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में स्थिति अब भी चिंताजनक है। यहाँ सडक़ों पर आवारा मवेशी खुलेआम घूमते हैं, जिससे न केवल किसानों की फसलें प्रभावित होती हैं बल्कि ग्रामीण सडक़ों पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
नगरीय प्रशासन ने पशु मालिकों को चेतावनी देने, बार-बार सडक़ों पर पाए जाने वाले मवेशियों को पकडक़र गोठानों में भेजने तथा जुर्माना वसूलने जैसी कार्रवाई की है। इन कदमों का असर साफ देखा जा रहा है।
बैकुंठपुर नगर पालिका, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के तहत लगातार पशु पकडऩे की मुहिम चला रही है, जिसके कारण शहर की मुख्य सडक़ों और बाजार क्षेत्रों में पहले की तुलना में पशुओं की संख्या घट गई है। वहीं, यातायात पुलिस और राजस्व विभाग का संयुक्त अभियान भी इसमें सहायक साबित हुआ है। इससे पहले शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर, विशेषकर सुबह और शाम के समय, बड़ी संख्या में मवेशी बैठ जाया करते थे।