
चांपा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी माई डीड वेब पोर्टल में अधिवक्ताओं और नागरिकों का नाम प्रारूप कर्ता के रूप में शामिल नहीं किया गया है। इससे अधिवक्ताओं में नाराजगी है। इसी को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। पहले के पोर्टल में दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले प्रारूपकर्ता के रूप में नागरिक, अधिवक्ता और दस्तावेज लेखक तीनों के नाम होते थे।
अब नए पोर्टल में केवल दस्तावेज लेखक का नाम ही दिखाया जा रहा है। इससे अधिवक्ताओं और नागरिकों को पंजीयन के दौरान दस्तावेज तैयार करने में दिक्कत हो रही है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि माई डीड वेब पोर्टल में प्रारूप कर्ता के रूप में दस्तावेज लेखक के साथ नागरिक और अधिवक्ताओं का नाम भी जोड़ा जाए। इसी मांग को लेकर उप पंजीयक चांपा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसकी प्रतिलिपि वित्त मंत्री, राजस्व मंत्री, जिला कलेक्टर और जिला पंचायत जांजगीर-चांपा को भी दी गई। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ चांपा के अध्यक्ष भीमन थवाईत, सचिव प्रहलाद राठौर, कोषाध्यक्ष मनोज जायसवाल, अशोक बघेल, हीरामन कुर्मी, सुमत देवांगन, योगेश दुबे, मंजूषा तिवारी, नेहा जैन, गणेश श्रीवास और लकेश्वर केवट शामिल थे। जानकारी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने दी। राज्यपाल के नाम उप पंजीयक को ज्ञापन सौंपते हुए संघ के पदाधिकारी।