Oplus_131072

कोरबा ।  बुधवारी बाजार क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक गाय बछिया देने के पश्चात आक्रामक हो गई और उसने दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, इस दौरान गाय के पास जो भी आता उसे वह दौड़ने लगी, गाय के इस आक्रामक रूप से व्यापारी और बाजार में आए लोग काफी घबरा गए तथा नगर निगम एवं गौ सेवक संस्था को सूचित किया गया. सूचना पर छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर समिति के अविनाश गुप्ता अपने गौ सेवक साथियों निखिल यादव, सूरज सिंह,जयेश,यशवंत, अनिकेत,आयुष,जगदीश,कुणाल, प्रभात,वीर और अन्य साथियों के साथ का सामान लेकर बुधवारी बाजार पहुंचे इस दौरान तेज बारिश के बीच लगभग दो घंटे के पश्चात गाय एवं बछिया को सुरक्षित गौ सेवा धाम पहुंचाया गया, गौ सेवकों के इस कार्य से बुधवारी बाजार के व्यापारी एवं बस्ती वासियों ने राहत की शासकीय और संस्था को धन्यवाद व्यापित किया.