
दावोस। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होगा। इस बाबत एक-दो दिन में ही अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेगा। इस आशय का संदेश पुतिन को भेज दिया गया है।
ट्रंप ने यह बात दावोस से वाशिंगटन के लिए रवाना होने से पहले कही है। ट्रंप ने कहा, उनकी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक अच्छी रही है। बाद में जेलेंस्की ने भी मुलाकात को सकारात्मक बताया।
कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वार्ता उनके देश (यूक्रेन) के पक्ष में रही। इस बैठक से इतर यूक्रेन के अधिकारियों के दल ने अमेरिकी प्रतिनिधियों से वार्ता की। अमेरिकी दल की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद स्थितियां सकारात्मक रहीं तो अमेरिका, रूस और यूक्रेन के अधिकारी यूएई में मिलेंगे। तीनों देशों के अधिकारियों की यह पहली मुलाकात होगी। इस बैठक के इसी सप्ताह होने की संभावना है। ट्रंप ने कहा, यूक्रेन युद्ध खत्म होगा। उसमें बहुत सारे लोग मारे जा रहे हैं। पिछले महीने ही उसमें 30 हजार लोग मारे गए हैं। इनमें ज्यादातर दोनों देशों को सैनिक हैं। इसलिए इस युद्ध को खत्म होना ही चाहिए। हम इस कार्य को करेंगे।



















