एसआईआर होने के बाद अब पहली बार उपचुनाव में वोटर्स लिस्ट का होगा उपयोग

कवर्धा । स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत चल रहे सत्यापन के बाद 21 फरवरी को वोटर्स लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। प्रदेश में एसआईआर होने के बाद पहली बार पंचायत उपचुनाव में इसी वोटर्स लिस्ट का उपयोग होने वाला है। वर्तमान में पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर छग राज्य निर्वाचन कार्यालय में निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए बैठक हुई।
इस बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि एसआईआर कार्रवाई पूर्ण होने के बाद अद्यतन वोटर्स लिस्ट प्राप्त किया जाए व प्राथमिकता के आधार पर उपचुनाव के लिए वोटर्स लिस्ट तैयार की जाए। यानि, एसआईआर बाद जारी की गई वोटर्स लिस्ट का उपयोग इस चुनाव में होगा। यह चुनाव मार्च-अप्रैल माह में संभावित है। इस संबंध में अपर कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा ने बताया कि दिसंबर 2025 तक की स्थिति में कबीरधाम जिले के सात ग्राम पंचायत में सरपंच व 10 ग्राम पंचायतों में पंचों के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को लेकर उपचुनाव होंगे। इस चुनाव में लगभग 5 हजार वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
स्थानीय निर्वाचन से मिली जानकारी अनुसार जिले में सिर्फ सरपंच व पंच के पद रिक्त है। जिन जगह में पद रिक्त है वहां किसी कारण से संबंधित प्रतिनिधि ने अपना त्यागपत्र व कुछेक जगह में जनप्रतिनिधि मृत हो चुके है। यहीं कारण है कि यहां उपचुनाव कराए जा रहे है। वहीं, जिला पंचायत कबीरधाम में एक भी सदस्य के पद रिक्त नहीं है। इसके अलावा जिले के चारों जनपद कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला व सहसपुर लोहारा में भी एक भी जनपद सदस्य व किसी भी निकाय में एक भी पार्षद के पद रिक्त नहीं है। इस कारण फिलहाल जिपं व जपं सदस्य, पार्षद के लिए उपचुनाव नहीं होंगे।
6कवर्धा : यहां सिर्फ तीन ग्राम पंचायतों में पंच के चुनाव होंगे, जिसमें सोनबरसा, भागुटोला व बानो हैं। 6बोड़ला : यहां सरपंच के तीन पद व पंच के एक पद पर चुनाव होंगे, जिसमें सरपंच लिए ग्राम पंचायत बोक्करखार, लाटा व समनापुर शामिल है। पंच पद के लिए अंधरीकछार में चुनाव होंगे। 6पंडरिया : पंच के लिए ग्राम पंचायत सोमनापुर नया, भरेवापुरन, सेन्हाभाठा, पोलमी व खाम्ही शामिल है। सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत नेऊर, डोंगरिया खुर्द व चारभाठा खुर्द शामिल है। 6सहसपुर लोहारा : ग्राम पंचायत उडिय़ा खुर्द में एक पंच व ग्राम पंचायत दानी घटोली में सरपंच पद के चुनाव होंगे। दानी घटोली ग्राम पंचायत में सरपंच ने त्यागपत्र दे दिया था। इस कारण यहां पद रिक्त है।

 

RO No. 13467/10