उदयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में लिव-इन में रह रही युवती की हत्या कर शव खेत में दफनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या करने के बाद पूरी रात शव के पास बिताई और अगले दिन अपने भाई के साथ मिलकर लाश खेत में दफना दी। घटना का राजफाश थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हुआ। लडक़ी के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी तीन-चार दिन से लापता है और वह प्रदीप नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस को हत्या की आशंका हुई। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपी प्रदीप को पकड़ा गया। प्रदीप ने शुरू में पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि लडक़ी कहीं चली गई है, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने सच बता दिया। बताया कि लडक़ी फोन पर किसी और से बात करती थी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। 20 मई की रात झगड़े के दौरान लडक़ी ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे गुस्से में आकर प्रदीप ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पूरी रात शव के पास सोता रहा।
अगली सुबह उसने घर में ताला लगाया और शाम को अपने भाई को बुलाकर पूरी घटना बताई। दोनों ने 21 मई की रात शव खेत में दफना दिया। पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया।