
सूरजपुर। फरियादी, पीडि़त व्यक्ति को सुलभ न्याय शीघ्रता से मिले इसके लिए अब माननीय न्यायालयों के द्वारा ई-समंस जारी किए जा रहे है, ई-साक्ष्य पोर्टल पर समंस जारी होने के फौरन बाद उसकी तामीली कैसे की जानी है, तामीली उपरान्त माननीय न्यायालय को तामीली से किस प्रकार अवगत कराना है उसे लेकर जिला पुलिस कार्यालय में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसएपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में न्यायालय के कोर्ट मोहरिर्रो, थाना-चौकी में समंस वारंट के कार्य करने वाले जवानों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े इसके लिए गवाहों का माननीय न्यायालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। ई-साक्ष्य पोर्टल पर गवाहों को जारी ई-समंस की तामीली प्राथमिकता से समय पर की जाए। ई-समंस प्राप्ति एवं तामीली उपरान्त भेजने का रिकार्ड सुरक्षित रखी जाए।