बिलासपुर: केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पिछले दिनों कोरबा प्रवास पर आए हुए थे। विभिन्न खदान भारी भर्राशाही की शिकायत उन तक पहुंची थी। यहां से उनके लौटने के बाद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एस ई सी एल) बिलासपुर के कोरबा जिले के सभी चार क्षेत्रों के अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया गया है।लेकिन लम्बे समय से कोयला चोरी के लिए बदनाम गेवरा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक एस के मोहंती और दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक तबादला से अप्रभावित हैं। जबकि कोरबा के महाप्रबंधक दीपक पंड्या और कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीवसिंह का स्थानांतरण के दिया गया है। हालांकि कोरबा और कुसमुंडा एरिया में भी लगातार डीजल और कोयला चोरी की खबरें सुनने में आती रही हैं। लेकिन गेवरा और दीपका एरिया इस मामले में सबसे अधिक बदनाम हैं।गेवरा के सीजीएम कुछ ही महीनों में रिटायर होने जा रहे हैं। जाते जाते कोई बड़ा कारनामा न कर दें इस लिहाज से उन्हें हेडक्वार्टर में बुला लेना था, मगर नए सी एम डी गिरीश दुहन भी पुराने सी एम डी के नक्शे कदम पर चलते नजर आने लगे हैं।

आइए देखें ट्रांसफर लिस्ट –