
उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिनेश अग्रवाल का सम्मान
गेवरा-दीपका। अग्रवाल समाज दीपका के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि थे।। उन्होंने विधिवत रूप से भवन का उद्घाटन कर समाज को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कटघोरा से अग्रवाल सभा अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जमनीपाली के सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कोरबा अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान और बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित समाज के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने बात रखी।
सभा अध्यक्ष पवन केडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भवन समाज के सभी सदस्यों के सहयोग और महाराज अग्रसेन की प्रेरणा ‘एक ईंट और एक रुपया’ की भावना से संभव हुआ है।मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने भूमि दानकर्ता सूरजमल अग्रवाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त कर माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, भवन निर्माण में विशेष योगदान देने वाले दिनेश मित्तल, राजेश अग्रवाल एवं महेश मित्तल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।सभा द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। समारोह में अग्रवाल सभा संरक्षक गिरधर पालीवाल, रामअवतार अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष पवन केडिया, सचिव दिनेश मित्तल, सह सचिव बजरंग अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग, महेश मित्तल, विशाल अग्रवाल, सुनील पालीवाल, दीपक सिंघल, राकेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष राजेश सिंघल, रितेश मित्तल एवं अंकुश मित्तल, विजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संतोष मोदी, जितेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, मोहन जी अग्रवाल, राजेश गर्ग, संजय अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आलेख अग्रवाल, निखिल अग्रवाल सहित समाजजन उपस्थित रहे।