
वैंकूवर। कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मंच गया, जब एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया गया। इस पर एफ-15 लड़ाकू विमान को भेजा गया। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 39 वर्षीय शाहीर कासीम नामक कनाडाई व्यक्ति पर विमान हाईजैक करने और आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं।