आरएसएस ने आयोजित किया गुरुपूजन
कोरबा। ग्राम हरदी बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम आर्यन पब्लिक स्कूल, बस्ती रोड, हरदी बाजार, में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे व मुख्य अतिथि के रूप में राकेश टंडन थे। मुख्य वक्ता अजय कुमार दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में परम पवित्र भगवा ध्वज को ही गुरु के रूप में स्वीकार किया गया है। क्योंकि संघ व्यक्तिनिष्ठ न होकर ध्येय निष्ठ है।परम पवित्र भगवा ध्वज सूर्य के तेज का, विकास का प्रतीक है जो कि हमारे सनातन परंपरा में प्राचीन काल से चला आ रहा है।उन्होंने कहा कि संघ में गुरु पूर्णिमा के दिन शाखा में स्वयं सेवकों द्वारा भगवा ध्वज की पूजा अर्चना की जाती है।कार्यक्रम में शशिधर सोनी, अमरनाथ कौशिक, चुलेश्वर राठौर, निलेंद्र राठौर, रेखराम पाण्डेय, दिनेश गुरुद्वान , दुर्गेश डिक्सेना, कान्हूचरण, लहमोर, दिनदयाल आदि स्वयंसेवक बंधु शामिल हुए।