अजित पवार नहीं रहे, विमान हादसे में निधन

पीएम मोदी और गृहमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली
मुंबई, २8 जनवरी ।
महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार समेत छह लोगों का निधन हो गया है। उनका प्लेन अचानक क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि बारामती में लैंडिंग करते हुए ही प्लेन क्रैश हुआ है। हादसे के दौरान अजित पवार भी विमान में मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया और बारामती प्लेन क्रैश के बारे में जानकारी और अपडेट लिए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए बारामती अस्पताल लाया गया। इस हादसे के बाद महाराष्ट्र सहित पूरे देश में शोक की लहर है। हादसे की खबर आते ही सुप्रिया सुले, सुनेत्र पवार और पार्थ पवार बारामती के लिए रवाना हो गए। अजित के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। जानकारी के मुताबिक विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, 2 और लोगों (1 क्कस्ह्र और 1 अटेंडेंट) और 2क्रु (क्कढ्ढष्ट+स्नह्र) सदस्य सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है। मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग बारामती में रनवे के पास हुई। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है वो डराने वाला है।
वीडियो में अजित पवार का प्लेन पूरी तरह से जल चुका है। मौके पर कई एंबुलेंस पहुंची है। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है। मौके से मिले विज़ुअल्स में प्लेन का टूटा-फूटा मलबा दिख रहा है, और एम्बुलेंस घायलों को पास के अस्पतालों में ले जा रही हैं। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश क्यों की गई, इस बारे में और जानकारी का इंतजार है। राज्य में अभी जिला परिषद चुनाव चल रहे हैं और अजित पवार की आज बारामती में अलग-अलग जगहों पर जनसभा करने वाले थे। प्लेन क्रैश की असली वजह क्या थी। संभावना है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन इस बात की जांच करेगा कि लैंडिंग में कोई टेक्निकल खराबी थी या नहीं।
शिंदे ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बारामती प्लेन क्रैश की जांच के आदेश दिए हैं। शिंदे ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा, प्लेन क्रैश की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इस हादसे की गंभीरता से जांच की जाएगी।
बारामती अस्पताल के बाहर जुट समर्थकों की भीड़
अजित पवार के निधन से एनसीपी के कार्यकर्ताओं को भी गहरा झटका लगा है। हजारों की तदाद में उनके समर्थक बारामती अस्पताल के बाहर जुट गए हैं। सभी अजित पवार की आखिरी झलक पाने के लिए घंटो से इंतजार कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक
अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, विमान दुर्घटना में श्री अजीत पवार जी के निधन की खबर बहुत चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। इस मुश्किल घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दुख से गुजर रहा होगा, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
आज महाराष्ट्र का काला दिन: संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अजित पवार की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज महाराष्ट्र के लिए काला दिन है। जब मुझे प्लेन क्रैश के बारे में पता चला, तो मैं प्रार्थना कर रहा था कि सब ठीक हों, लेकिन इसके बाद दुखद खबर सामने आई। संजय राउत के अनुसार, बारामती से उनका खास रिश्ता था। वो उद्धव कैबिनेट का भी हिस्सा रह चुके थे। उन्हें सिंचाई से लेकर पानी जैसे मुद्दों के बारे में अच्छी जानकारी थी। शिवसेना (यूबीटी) उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
बड़ा भाई हमारे बीच से गया: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, आज महाराष्ट्र के लिए काला दिन है। ऐसी घटना महाराष्ट्र में घटी है जो हर एक व्यक्ति के दिल को दुखाने वाली है। हम दोनों उपमुख्यमंत्री के रूप में मिलकर काम कर रहे थे और महाराष्ट्र को आगे बढ़ा रहे थे। समय को बहुत ही महत्व देने वाले, कर्मठ नेता, समयसूचकता रखने वाले नेता हमारे बीच नहीं रहे। शिंदे ने कहा, ये हमारे, महाराष्ट्र और उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है।
मैं मुख्यमंत्री था तब कई योजनाएं हम तीनों ने मिलकर एक टीम बनकर शुरू की। समाज के लिए आवश्यक कार्यों को लेकर उन्होंने कभी भी अपना हाथ पीछे नहीं खींचा। हमारी टीम का एकहिस्सा नहीं रहा है और बड़ा भाई हमारे बीच से गया है। मैं उन्हें दुख भरी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं। उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से बाहर आने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे, मैं ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दी प्रतिक्रिया
अजित पवार के निधन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “आज सुबह बारामती में हुए विमान हादसे में श्री अजीत पवार के दुखद निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार, प्रियजनों और इस नुकसान से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद रखा जाए और इस मुश्किल समय में शोक संतप्त परिवार को शक्ति मिले।”

 

RO No. 13467/10