
महाराष्ट्र के बारामती के पास एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार का निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कंप मच गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ, जब उनका चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे और उन्हें वहां जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था. बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है.
मौके से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान खेत में गिरा हुआ है और उसमें भीषण आग लगी हुई है. चारों तरफ तेज धुआं उठता दिखाई दे रहा है. विमान पूरी तरह जलकर राख हो चुका है और उसके टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा बारामती एयरपोर्ट से करीब तीन से चार किलोमीटर पहले हुआ.
यह भी साफ नहीं है कि विमान में कुल कितने यात्री मौजूद थे. हादसा क्रैश लैंडिंग के कारण हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी की वजह से, इस पर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
जानकारी के अनुसार, अजित पवार ने एक दिन पहले मुंबई में कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था. इसके बाद वे पुणे जिले में 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में बारामती जा रहे थे. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में अजित पवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
एनसीपी नेता माजिद मेमन ने भी पुष्टि की है कि अजित पवार को बारामती पहुंचना था. मीडिया की टीम मौके पर मौजूद है और उनके मुताबिक हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग क्रैश साइट पर जमा हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को तुरंत रवाना किया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सभी की नजरें अजित पवार की सेहत और आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हुई हैं.















