कोरिया बैकुंठपुर। सावन माह के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर जिले के प्रेमाबाग स्थित प्राचीन शिवमंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन की भव्यता देखने को मिलती है। देवरहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिव भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है। भक्तिभाव से ओत-प्रोत वातावरण में सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे हैं। शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया, जो पूरे दिन विधिविधान से चलता रहा। रामचरितमानस की चौपाइयों और भजन की मधुर ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को हमारी सनातन परंपराओं से जोडऩा रहा। देवरहा बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि सावन माह में हर सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रसाद वितरण, भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष ने कहा – यह आयोजन केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है। हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग इस आयोजन में भाग लेकर भगवान शिव और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कृपा प्राप्त करें। इस आयोजन से क्षेत्र में अध्यात्मिक ऊर्जा और समरसता का संचार हुआ है। सावन माह में श्रद्धा और आस्था की ऐसी झलक आने वाले सोमवारों में भी देखने को मिलेगी।