नई दिल्ली। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक अब संसद द्वारा पारित किया जा चुका है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जा चुकी है। फिर आखिर क्यों ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड (एआइएमपीएलबी) लगातार लोगों को भड़का रहा है।

जगदंबिका पाल ने बंगाल सरकार की आलोचना की

उन्होंने कहा कि सरकार यह विधेयक मुसलमानों को लाभ देने के लिए लेकर आई है। उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बंगाल सरकार की आलोचना की। कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदू भागने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी पीड़ा को नहीं देख पा रही हैं और इमामों से मिल रही हैं।

बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब

पाल ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। वहां राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी है। प्रेट्र के अनुसार, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।आगे कहा कि बंगाल में हिंदू समुदाय डर के साये में जी रहा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हिंसा को रोक नहीं रही है, बल्कि मूकदर्शक बनकर देख रही है। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ में शामिल अन्य राजनीतिक दल भी चुप हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने बंगाल में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस की नाक के नीचे हो रही है। इसलिए, वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।