कोरबा। जिले के कोयलांचल क्षेत्र दीपका में टीम चरक धर्म संवाहक के तत्वावधान में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रगति नगर दीपका स्थित स्नेह मिलन भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कॉलोनी की बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं और सावन के उत्सव का आनंद लिया। सांस्कृतिक माहौल में छोटे-छोटे गेम्स और मनोरंजक स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और पारंपरिक त्योहारों को मिल-बैठकर मनाना है। शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि भारतवर्ष भिन्न-भिन्न संस्कृति और परंपराओं का देश है लेकिन इनमें भारतीयता की सुगंध सबसे ज्यादा है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर विशेष काम कर रही लक्ष्मी का कहना है कि सावन उत्सव उत्साह उमंग और प्रकृति के प्रति अपने आप को कनेक्ट करने का माध्यम है। हम जब इस प्रकार के आवेदन करते हैं तो विशेष अनुभूति होती है कि हमारे नागरिक कर्तव्य क्या है और अनुकूल और प्रतिकूल स्थिति में एक दूसरे का साथ किस प्रकार से देना है।