कोरिया बैकुंठपुर। जिला पंचायत कोरिया के नवनिर्वाचित पदधारियों का कार्यभार ग्रहण समारोह एवं प्रथम सम्मिलन का आयोजन आज जिला पंचायत के ऑडिटोरियम परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े सहित सभी सदस्यों ने पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्य करने की शपथ ली। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सबसे पहले महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने सबसे पहले शपथ ग्रहण किया उसके बाद उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य श्रीमती संगीता सोनवानी, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती गीता राजवाड़े, श्रीमती सुषमा कोराम, श्रीमती स्नेहलता गोंड, राजेश कुमार साहू एवं सुरेश कुमार सिंह ने भी पदीय कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली। इस आयोजन में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष उदय सिंह, सोनहत जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा सोनपाकर, नगरपालिका शिवपुर के अध्यक्ष अरुण जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, पटना नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह, उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे सहित जिले के गणमान्य नागरिक देवेंद्र तिवारी , संजय सिंह कमरों, कृष्ण बिहारी जायसवाल, पंकज गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व अधिकारी-कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।