बलरामपुर। ग्राम कुंदी कला निवासी सीआरपीएफ जवान राजाराम प्रजापति ने अपनी पत्नी, सास-ससुर और अन्य ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जवान ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनसे लगातार पैसों की मांग की जाती है और इनकार करने पर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। राजाराम प्रजापति जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तैनात सीआरपीएफ की 132वीं बटालियन में पदस्थ हैं। प्रताडऩा से परेशान होकर उन्होंने जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर उन्हें अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राजाराम वर्ष 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और उनका ससुराल बलरामपुर जिले के ग्राम अधौरा में है। वीडियो में उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह ससुराल वाले पैसों के लिए दबाव डालते हैं और धमकाते हैं। इस मामले की जांच मणिपुर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

RO No. 13467/7