लुधियाना, १8 अगस्त ।
गोवा की आजादी के महान शहीद करनैल सिंह की याद में ईसड़ू में कांग्रेस की तरफ से शहीदी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसे संविधान बचाओ रैली का नाम भी दिया गया। इस रैली में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली और पूर्व मंत्री काका रणदीप सिंह भी उपस्थित रहे।कांग्रेस लीडरशिप ने शहीद करनैल सिंह के बुत पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजा वडिंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा शहीदों का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में अमन और शांति लाने के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं। पंजाब में सरदार बेअंत सिंह की शहादत को कोई नहीं भुला सकता। करनैल सिंह जैसे महान शहीदों की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जब राजा वडिंग से पूछा गया कि कांग्रेस में आपसी खींचतान की बात हो रही है और कई सीएम फेस होने का दावा किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि पहले झाड़ू वाले अपनी पार्टी को संभाल लें। हमारी बारी बाद में आएगी। उन्होंने अमन अरोड़ा का नाम लिए बिना कहा कि जो आज यहां आया था, वह भी सीएम बनने की दौड़ में है और वह भगवंत मान को हटाकर सीएम बनना चाहता है। वडिंग ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस में न तो सीएम बनने की दौड़ में हैं और न ही मंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। उनका मकसद कांग्रेस को मजबूत करना और सरकार बनाना है। वहीं, प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भगवंत मान के पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है और ये सभी दिल्ली वालों के गुलाम हैं। उन्होंने कहा कि अगर परमात्मा ने मेहर की, तो 2027 में सरकार बनने पर किसी को नहीं छोड़ेंगे। बाजवा ने यह भी कहा कि अमृतसर और दिल्ली दोनों हवाई अड्डों पर पहले से ही इन्हें पकडऩे के इंतजाम होंगे। सुखजिंदर रंधावा ने लैंड पूलिंग मामले में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहला पर्चा चीफ सेक्रेटरी पर देंगे, जिन्होंने पंजाब को बर्बाद करने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी झूठा केस दर्ज कर रहा है, उसके खिलाफ उल्टा केस दर्ज करके जेल भेजेंगे। रंधावा ने भगवंत मान को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है, तो पर्चे दर्ज करके उन्हें जेल भेजें।