नईदिल्ली, 0३ सितम्बर ।
अमेरिका के मशहूर सांसद और भारतीय मूल के नेता आरओ खन्ना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ट्रंप अपनी नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत में भारत-अमेरिका के रिश्तों को बर्बाद कर रहे हैं। यूएस-इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष खन्न ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह भारत पर 50 प्रतिशत की भारी-भरकम टैरिफ थोपकर 30 साल की मेहनत को चौपट कर रहे हैं।
यह टैरिफ न सिर्फ भारत के चमड़ा और कपड़ा निर्यात को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अमेरिकी कारोबार और भारत में निर्यात को भी चोट पहुंचा रहा है। आरओ खन्ना ने चेतावनी दी कि ट्रंप की इन हरकतों से भारत को चीन और रूस के करीब जाने का मौका मिल रहा है। ये कदम अमेरिका के लिए बड़ा रणनीतिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रंपका यह कदम सिर्फ इसलिए है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने से इनकार कर दिया, जबकि पाकिस्तान ने ऐसा किया।