वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया बाढ़ प्रभावित टेक्सस प्रांत का जायजा लेने पहुंच चुके हैं। वे पीडि़त परिवारों और स्थानीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

बाढ़ में 120 से अधिक लोगों की जान गई

इस प्रांत में चार जुलाई को आई विनाशकारी बाढ़ में 120 से अधिक लोगों की जान गई और 160 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। बाढ़ से केर काउंटी सबसे ज्यादा प्रभावित है।

ट्रंप बाढ़ को लेकर दिया बयान

ट्रंप ने गुरुवार को एनबीसी न्यूज को फोन पर दिए एक इंटरव्यू में टेक्सस बाढ़ को लेकर प्रशासन की प्रतिक्रिया का बचाव किया और कहा, ”हम शुरू से ही वहां मौजूद हैं।”

छत पर रहकर बचाई जान, बाढ़ की भयावहता के बनाए वीडियो

टेक्सास में चार जुलाई को एक शक्तिशाली तूफान की वजह से आए फ्लैश फ्लड के कारण ग्वाडालूप नदी लगभग 45 मिनट में 26 फीट तक उफना गई थी। अचानक बाढ़ आ जाने से नदी के समीप रहने वाले जेन टावलर नामक व्यक्ति का परिवार भी मुश्किल में फंस गया था। उन्होंने छत पर रहकर अपनी जान बचाई और इस दौरान बाढ़ की भयावहता की तस्वीरें खींचीं और वीडियो बनाए।