भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते देशभर में माहौल संवेदनशील बना हुआ है। ऐसे समय में जब सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारों और ईंधन संकट की अफवाहें तेज़ी से फैल रही थीं, देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने सामने आकर लोगों को भरोसा दिलाया है कि ईंधन की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर साफ किया कि उसके पास देशभर में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का भरपूर भंडार है। सभी सप्लाई चेन सुचारू रूप से काम कर रही हैं और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन आसानी से उपलब्ध है। इंडियन ऑयल ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक पैनिक में आकर ईंधन जमा न करें और शांति बनाए रखें ताकि सभी को समय पर और पर्याप्त मात्रा में ईंधन मिल सके।

अफवाहों पर लगा ब्रेक

यह सफाई ऐसे समय आई है जब सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो और पोस्ट में यह दिखाया जा रहा था कि लोग ईंधन खत्म होने की आशंका में पेट्रोल पंपों पर भीड़ लगा रहे हैं। इन अफवाहों के चलते कई जगहों पर अस्थायी रूप से अव्यवस्था देखने को मिली। इंडियन ऑयल का यह कदम समय पर लिया गया फैसला है, जो ईंधन की सप्लाई बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी था।

देश की रीढ़ है इंडियन ऑयल

इंडियन ऑयल की ताकत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी देश में पेट्रोलियम मार्केटिंग में 47% हिस्सेदारी रखती है, जबकि तेल शोधन क्षमता में इसका योगदान लगभग 40% है। भारत की कुल 19 रिफाइनरियों में से 10 इंडियन ऑयल के पास हैं। इसे सरकार द्वारा ‘महारत्न’ का दर्जा भी प्राप्त है।

ग्राहकों से की यह अपील

कंपनी ने कहा कि ईंधन की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग संयम रखें और पैनिक बाइंग से बचें। अनावश्यक भीड़ से बचने पर ही हम सभी तक ईंधन की समान और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित कर सकते हैं।