छात्राएं कहां आती-जाती हैं, किससे मिलती हैं… इसकी जानकारी रखें, कानपुर में बोलीं आनंदी बेन पटेल

कानपुर, १9 जनवरी ।
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महिला छात्रावासों का निरीक्षण करने के बाद विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि महिला छात्रावासों में रह रही छात्राएं कहा आती-जाती है उसकी जानकारी रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए अलग से खेल का मैदान बनाने के निर्देश दिए।अगर यह संभव नहीं हो छात्र और छात्राओं के खेल के मैदान में खेल का समय तय किया जाए। साथ ही सभी छात्रावासों में बैडमिंटन आदि खेलों का प्रबंधन किया जाए। केंद्रीय पुस्तकालय को रात आठ बजे तक सातों दिन खोलने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विश्वविद्यालय के कुलपति के. विजयेंद्र पांडियन सहित सभी विभागों डीन और अधिकारी उपस्थित रहें।राज्यपाल के सामने समीक्षा बैठक में 18 प्रस्तावों को रखा गया, जिस पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर विभाग से बजट आवंटित कराने के निर्देश दिया। साथ ही जिन-जिन छात्रावासों में पीने के पानी के लिए आरओ और वाशिंग मशीन लगाई गई है।उनका पैसा सीएसआर फंड से व्यवस्था की जाएं किसी छात्र से इसका पैसा नहीं लिया जाएगा। साथ ही सभी छात्रावासों में छात्रों को सुबह का नाश्ता के साथ तीनों समय का खाना देने का निर्देश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी विभागों को निर्देश दिया कि उन्हें जिन चीजों की जरूरत है उसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे।वह विभाग से इसके लिए बजट जारी कराने में मदद करेंगी।
ज्ञात हो कि बीते अक्टूबर महीने में हुई समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के छात्रावासों की बदहाल स्थिति और दूसरी चीजों को लेकर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई थी। पर रविवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने विश्वविद्यालय के कामों को लेकर संतुष्टि जाहिर की।उन्होंने सीएसए में चल रही परियोजनाओं की व पुराने मुद्दों की प्रगति जानने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी, डीन, निदेशक और प्रोफेसर्स लंबित कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार शाम 04.15 बजे सीएसए पहुंची। उनका काफिला सबसे पहले कालेज आफ कम्यूनिटी साइंस पहुंचा। परिसर में स्थित सरोजिनी नायडू तथा गोदावरी गर्ल्स छात्रावासों का दौरा किया। यहां पर उन्होंने छात्राओं से वहां मिल रही सुविधाओं, खाने और कमरों में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही कुछ छात्राओं के कमरे भी उनके साथ जाकर भी देखा।इसके बाद छात्रावासों में लगे नए पानी पीने की मशीन और वाशिंग मशीन को चलवाकर भी देखा। छात्राओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने जब पूछा की कोई समस्या है, तो छात्राओं ने समय से छात्रवृत्ति न मिलने की बात कहीं।
इस उन्होंने अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) डा. मुनीश गंगवार से इसके बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए छात्राओं की समस्या को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम हो उसे उठाने हुए समय से छात्रवृत्ति दिलाने के निर्देश दिए।

RO No. 13467/10