
नईदिल्ली, १७ जुलाई ।
इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में राष्ट्रपति के महल के नजदीक बड़ा हमला किया। इजरायल के बड़े हवाई हमले में सीरिया की सेना के काफिले और रक्षा मंत्रालय के भवन को निशाना बनाया गया। हमले में रक्षा मंत्रालय के भवन को नुकसान होने की सूचना है जबकि काफिले में शामिल कितने सैनिक हताहत हुए, यह जानकारी नहीं मिल सकी है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि सीरिया सरकार द्रूज अल्पसंख्यकों की स्थिति से छेड़छाड़ न करे। उन्हें अकेला समझकर उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई न करे।इजरायल द्रूज आबादी को निशाना बनाए जाने के खिलाफ है।
अगर सीरियाई सेना ने द्रूज आबादी के खिलाफ कार्रवाई न रोकी तो इजरायल हमले जारी रखेगा। सीरिया में पांच लाख द्रूज रहते हैं जबकि पूरे विश्व में उनकी आबादी दस लाख की है। सीरिया के स्वेदा और बेदोइन शहरों में द्रूज बड़ी संख्या में हैं। वहां पर कई दिनों से सीरिया की सरकारी सेना उनके खिलाफ टैंकों और भारी हथियारों से कार्रवाई कर रही है, उसमें 169 लोगों के मारे जाने की सूचना है।