
कोरबा। जनवरी की शुरुआत होने से पहले ही कोरबा जिले में तापमान का पारा और नीचे आ गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अब अलाव का सहारा लेने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं। नगर निगम में कुछ क्षेत्रों में लकडिय़ों की व्यवस्था कराई है जबकि बहुत सारे क्षेत्र में कोयला की खपत इसी वजह से बढ़ी है।
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के साथ-साथ स्थानीय प्रभाव की वजह से मौसम के रूख में और ठंडापन रहा है। दिसंबर की विदाई से ठीक पहले मौसम ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू किए हैं। इसलिए यहां के उलन मार्केट में अचानक से गर्मी देखी जा रही है। जबकि मौसम के असर को देखते हुए शाम के बाद से लेकर सुबह तक में फिर व्यस्त क्षेत्र में लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नगरीय निकायों के द्वारा लोगों की सुविधा को देखते हुए अनेक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है लेकिन इसे ना काफी समझा जा रहा है इसलिए लोगों ने अपने स्तर पर भी इंतजाम किए हैं।

























