
चांपा। नगर के प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में ढाई माह पूर्व हुए फर्नेश ब्लास्ट मामले में प्लांट के जीएम के बाद दूसरे प्लांट कर्मी ग्राम किरीत निवासी मजदूर सुरेन्द्र चंद्रा की मंगलवार को मौत हो गयी। विगत 12 अप्रैल शनिवार को अपरान्ह 4 बजे प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 15 टन फर्नेश में हुए ब्लास्ट के कारण प्लांट के महाप्रबंधक अनुप चतुर्वेदी की पिछले दिनों उपचार के दौरान हैदराबाद में मौत हो गयी थी। इस हादसे में कुल 13 लोग बुरी तरह झुलस गये थे। सभी को उपचार के लिए रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इनमें से चार की हालत गंभीर होने से उन्हें बेहतर उपचार के लिए एयर लिफ्ट द्वारा हैदराबाद भेजा गयाथा। मामले में कारखाना प्रबंधन की लापरवाही उजागर होने पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के निरीक्षक राहुल पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कारखाना प्रबंधक के अलावा अधिभोगी संजय जैन सहित अन्य दो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 287, 289 एवं (3), 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस हादसे में प्लांट के जीएम के बाद एक अन्य मजदूर ग्राम किरीत निवासी 29 वर्षीय सुरेन्द्र चंद्रा की मंगलवार को मौत हो गयी। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या बढक़र दो हो गयी है। बताया जाता है कि हादसे में झुलसे शेष 11 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है और वे घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।