
कोरबा। कोरबा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसमें वाहनों को क्षति पहुंचने के साथ उसमें सवार चालक व अन्य लोगों को चोटें आ रही है। कई बार लोगों की जान भी दुर्घटनाओं में चली जा रही है। इसके लिए मार्ग पर पसरे अंधेरे तथा वाहनों की तेज रफ्तार को जिम्मेदार माना जा रह है। बीती रात इस मार्ग पर फिर एक दुर्घटना गेवरा रेलवे स्टेशन के सामने घटित हो गई जिसमें सडक़ पर खड़ी ट्रेलर से इमलीछापर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अन्य ट्रेलर टकरा गई। इस दुर्घटना में जहां टक्कर मारने वाले ट्रेलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसका चालक केबिन में फंस गया, जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन सडक़ पर ही खड़ा हुआ है वहीं दूसरे वाहन का चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। ज्ञात रहे इस मार्ग पर हमेशा अंधेरा पसरा रहता है। मार्ग पर लाइट लगाने की मांग कोयलांचल वासियों द्वारा काफी समय से की जा रही है लेकिन इस ओर न तो नगर निगम ध्यान दे रहा है और न ही एसईसीएल प्रबंधन। फलस्वरूप दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।
























