
संडी। संडी-बंगला के अंतस गौ-सेवा टीम के युवाओं द्वारा गौ-माताओं की सेवा के लिए की जा रही सराहनीय पहल की अब सभी ओर प्रशंसा होने लगी है। टीम द्वारा सडक़ दुर्घटना में घायल होने वाली गौ-माताओं का इलाज करवाया जाता है। इतना ही नहीं मृत होने पर टीम द्वारा इनका ससम्मान अंतिम संस्कार भी किया जाता है। युवाओं की टीम लोगों को गौ-सेवा के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इधर, युवाओं की इस पहल की लोग सराहना भी कर रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि, करीब एक सप्ताह पूर्व सडक़ दुर्घटना में घायल हुए गौ-माताओं को टीम के युवाओं ने सेवा भाव का परिचय देते हुए सुरक्षित स्थान पर लाकर उपचार शुरू किया था। डॉ.भूपेंद्र विश्वकर्मा ने भी मानवता का परिचय देते हुए गोवंशों का उपचार किया था। हालांकि, अत्यधिक चोट के चलते गौ-माताओं का निधन हो गया था। जिसके बाद अंतस गौ सेवा टीम के सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दिया था। इस दौरान संडी बंगला के युवकों ने भी इस पुण्य कार्य में सराहनीय सहयोग दिया था। बेसहारा गोवंशों को बचाने का बीड़ा युवाओं की टीम ने उठाया है। इस टीम में क्षेत्र के दर्जनों युवा शामिल हैं। जो रोजाना देहात के गांवों में घूमकर लोगों से बेजुबान गोवंशों को हानि न पहुंचाने तथा उनकी सेवा करने की अपील भी करते हैं।