
कोरिया बैकुंठपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैकुण्ठपुर क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान गौवंश को पानी पीने के लिए पानी के 75 नग नाद की व्यवस्था जन सहयोग से करवाई गई है क्योंकि आम इंसान तो कहीं भी रुक करके पानी पी सकता है पर यह बेसहारा बेजुबान को इन गर्मियों के दिन में बहुत ही ज्यादा पानी पीने की समस्या होती है क्योंकि आसपास के सभी नाले, तालाब सूख जाते हैं बेजुबानो की इसी तकलीफ को देखते हुए बैकुण्ठपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव के द्वारा 10 नाद, आशीष डबरे के द्वारा 10 नाद, ज्ञानेंद्र शुक्ला जानी के द्वारा 10 नाद की व्यवस्था सहित विपिन मिश्रा के द्वारा 10 नाद, अनमोल पाल के द्वारा 10 नाद, महामाया डेरी के संचालक नयन केवलानी के द्वारा 10 नाद, आयुष नामदेव के द्वारा 5 नाद एवं गौ रक्षक अनुराग दुबे के द्वारा 10 नाद की व्यवस्था की गई है। गौ रक्षा वाहिनी को पानी के 75 नग नाद की व्यवस्था करवाई हो है, गौ वंशों व अन्य बेजुबान जानवरों के लिए 75 नग नाद की कीमत 27 हजार रुपए है। बेजुबान जानवरों हेतु पीने के लिए नाद की व्यवस्था हेतु सहयोग के लिए गौ रक्षक अनुराग दुबे ने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। सांथ ही श्री दुबे ने कहा आपने यहां घूम रहे बेजुबान गौ वशों का दर्द समझा और उनके लिए पानी पीने के लिए नाद की व्यवस्था के लिए आगे आए यह पानी के नाद जिस किसी भी सज्जन को चाहिए उन्हें यह पानी का नाद निशुल्क प्रदान किया जाएगा, श्री दुबे ने आगे कहा की इस पानी के नाद में पानी हमेशा भरते रहे क्योंकि बहुत से लोग नाद तो ले जाते हैं पर इसमें पानी डालने तक की जरूरत नहीं समझते हैं और नाद पड़े पड़े बर्बाद हो जाता है ऐसा ना हो क्योंकि बहुत मेहनत से जन सहयोग से यह पानी के नाद की व्यवस्था करवाई जाती है आप जिन सज्जनों को भी यह पानी की नाद चाहिए आप हम लोगों से संपर्क करके यह पानी का नाद निशुल्क ले सकते हैं नीचे कुछ नंबर दिया गया है इसमें आप कॉल करके या हमसे संपर्क +918770718237,+919977667123, +9191117 14184, +917987883924 जय गौ माता।