
कोरबा । जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत कोरबा जिले में संचालित 16 पीएमश्री विद्यालयों में 31 मार्च 2026 तक के लिए अंशकालिक खेल/योग एवं प्रशिक्षक हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योग/खेल प्रशिक्षक हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम शारीरिक शिक्षा या योग शिक्षा में स्नातक डिग्री तथा संगीत प्रशिक्षक हेतु किसी मान्या प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। प्रशिक्षकों को न्यूनतम मानदेय राशि रूपये 10 हजार मात्र प्रदान किया जायेगा।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त पद हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन पत्र 26 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कोरबा, क्रेडा आफिस के उपर प्रथम तल में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदक कोरबा जिले में संचालित प्रत्येक पीएमश्री स्कूल हेतु पृथक-पृथक आवेदन, पृथक-पृथक लिफाफे में करना होगा। एक विद्यालय हेतु एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर अंतिम प्राप्त आवेदन को सही मानते हुए शेष आवेदन को निरस्त माना जायेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। आवश्यक योग्यता एवं अन्य जानकारी आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय जिला मिशन समन्वयक रूम नंबर 04 समग्र शिक्षा कोरबा क्रेडा आफिस के उपर प्रथम तल में चस्पा एव ंजिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन में उपलब्ध है।जिसका अवलोकन किया जा सकता है।