सशस्त्र डकैती: शत्रुघ्न दास के घर से 11.5 लाख से अधिक की लूट

KORBA – बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा पंचायत, तराईडांड बस्ती में बीती रात 1:30 बजे लगभग दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने शत्रुघ्न दास के घर पर धावा बोला।
– परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर धमकाया गया; विरोध करने का कोई अवसर नहीं मिला।
– लुटेरों ने लगभग 1.50 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये मूल्य के सोने‑चांदी के जेवरात ले लिये।
– सूचना पर बालको पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की, विशेष टीम गठित की और आसपास में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश जारी है।
– प्रारंभिक जांच में यह घटना संगठित गिरोह की हरकत प्रतीत हो रही है; पुलिस तकनीकी एवं मानवीय दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

RO No. 13467/ 8