
कोरबा । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में पुलिस विभाग की ओर से शस्त्र प्रदर्शनी एवं राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस बल की कार्यप्रणाली, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा आधुनिक हथियारों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से आर.आई. अनथराम पैकरा, एस.आई. अंगध्वज राठौर, उपनिरीक्षक अजय सोनवानी (प्रभारी साइबर सेल, कोरबा) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. एम.के. झा, उप-प्राचार्या श्रीमती किरण बाजपेयी, श्रीमती गौरी वानखेड़े (स्पोर्ट्स ऑफिसर) एवं अन्य प्राध्यापकों ने आयोजन में सहभागिता की।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, नागरिकों की सुरक्षा, संवैधानिक संरक्षण, संकट प्रबंधन और आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका पर प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में खुशबू बनो (प्रथम स्थान), नगमा बनो एवं आयुषी पटेल (द्वितीय स्थान), सानिया और लीना सिंह (तृतीय स्थान) रहीं। इसके अलावा सिल्की अग्रवाल, सिद्धी, ममता यादव, शिवांगी चौहान, मनीषा कुमारी, रूपाली साहू, डिंपल साहू, अदिति नंदा, नरिंदर कौर, प्रभजोत कौर और गीतू साहू ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। शस्त्र प्रदर्शनी के दौरान छात्राओं ने आधुनिक हथियारों की तकनीकी जानकारी प्राप्त की और उनके उपयोग तथा रखरखाव से संबंधित प्रश्न पूछे। साथ ही साइबर सेल कोरबा की टीम ने साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया। इस अवसर पर लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पुलिस बल की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। कार्यक्रम का समापन कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। जिला पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके तहत पुलिस शासकीय-अशासकीय संस्थानों सहित शैक्षणिक एवं खेल संस्थानों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करती रहेगी। यह अभियान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आगे भी जारी रहेगा।


















