घरों में महंगे सामान इसलिए कर्मियों का यही बसेरा
कोरबा। चार दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के दीपिका क्षेत्र के प्रगति नगर रेजिडेंशियल कॉलोनी में भी टाइप आवास समस्याओं से घिर गए हैं। ऐसे 38 आवासों में रहने वाले कर्मियों और उनके परिवारों के लिए सिर्फ भोजन की व्यवस्था स्नेह मिलन केंद्र में की गई है। मौसम बारिश का है और फिर संबंधित लोग परेशान हैं इसलिए प्रबंधन ने इन सभी को पौष्टिक आहार देने का प्रबंध कर रखा है।
लगातार दूसरे वर्ष इस इलाके में बारिश के मौसम में विकट समस्याएं आ खड़ी हो गई हैं। प्रगति नगर कॉलोनी के ग्राउंड फ्लोर स्थित बी टाइप आवास में बारिश के साथ-साथ नालियों का पानी आ घुसा है। ऐसे में कई चुनौतियां पेश आई है। पूरे मामले में कर्मचारियों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए 38 मामलों में प्रभावित लोगों को भोजन देने की व्यवस्था साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका क्षेत्र की ओर से की गई। प्रभावित लोगों के आवास में उनका महंगा सामान रखा हुआ है, इसलिए उसकी सुरक्षा भी जरूरी है। खबर के अनुसार इसलिए संबंधित कर्मचारियों ने ऊपरी हिस्से के खाली आवास में अपने सोने की व्यवस्था कर रखी है ताकि इसी बहाने निचले हिस्से पर नजर बनी रहे और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
याद रहे इस इलाके में गंदे पानी की निकासी के लिए वैसे प्रबंध नहीं किए गए जो अपेक्षित समझे जा रहे थे। बार-बार इस तरफ ध्यान आकर्षित करने पर भी ना तो कोई काम किया गया और ना ही कुछ परिणाम नहीं आ सके। और यही वजह है की बारिश के मौसम में समस्या में विस्तार हो जाता है और फिर यहां पर रहने वाले कोयला कामगार व उनके परिजन परेशान होते हैं।