
आगामी 25 अक्टूबर से हो रही भगवान सूर्य की उपासना व छठी मईया की पूजा-अर्चना के महान पर्व छठ पर्व की शुरूआत
कोरबा । कोरबा नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्थित छठघाटों में पहुंचे, उन्होने छठघाटों का निरीक्षण किया, वहॉं की जाने वाली विविध व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं छठघाटों की साफ-सफाई, चेजिंग रूम स्थापना, पानी व प्रकाश व्यवस्था, छठघाटों तक पहुंचने हेतु मार्ग की सफाई एवं आवश्यक मरम्मत सुधार कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि भगवान सूर्यदेव की उपासना व छठी मईया की पूजा-अर्चना के महान पर्व छठपर्व की शुरूआत इस वर्ष 25 अक्टूबर को नहाय खाय से हो रही है तथा अगले दिनों क्रमश: खरना, छठ पूजा, संध्या अर्ध्य आदि के साथ 28 अक्टूबर प्रात: भगवान सूर्य को प्रात: अर्ध्य प्रदान कर पर्व का समापन होगा। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त छठघाटों में आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के संबंध में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने ढेगुरनाला स्थित छठघाट, बालको बेलगरी नाला राममंदिर के समीप स्थित छठघाट एवं पम्प हाउस स्थित छठघाट का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया तथा विभिन्न छठघाटों में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं के संबंध में स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने छठघाटों में आवश्यकतानुसार मरम्मत व सुधारकार्य एवं विशेष साफ-सफाई के साथ-साथ छठघाटों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बाबत आवश्यक कार्यवाही त्वरित रूप से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि छठघाटों में स्नान के पश्चात चेजिंग हेतु चेजिंग रूम स्थापित कराएं एवं छठघाटों में आने-जाने के मार्गो में रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे यह भी सुनिश्चित करें, स्ट्रीट लाईटों को चेक कर लें एवं आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था भी करें। आयुक्त श्री पाण्डेय ने छठघाट तक आने जाने के मार्ग की साफ-सफाई व आवागमन को सुगम बनाए जाने के संबंध में भी त्वरित रूप से कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
छठघाटों के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, एन.के. नाथ, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, लीलाधर पटेल, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता, दिलेश्वर सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, उपअभियंता सोमनाथ डेहरे, अश्वनी दास, पुरूषोत्तम शर्मा, रामू पाण्डेय आदि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।