भागलपुर।  बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी थानाक्षेत्र के कचहरी रोड में रविवार को कार्टन में छिपा कर नवजात का शव किसी ने फेंक कर मानवता शर्मसार कर दिया। सुबह टहलने जाने वाले लोगों ने कार्टन में नवजात का शव देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने शव को आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम कचहरी चौक के इर्दगिर्द लगे सीसी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर रही है।