जांजगीर चांपा। अशोक राठौड़ सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्ति हो गए हैं।कार्यपालन अभियंता द्वारा पेंशन संबंधी पी पी ओ एवं सभी क्लेम्स का सौंपा गया आदेश कार्यपालन अभियंता , हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 अशोक राठौर का सेवानिवृत्त होने पर 29 अगस्त 25 को विभाग की ओर से सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सेवानिवृत्त कर्मचारी अशोक राठौर का सेवानिवृत्त तिथि 31अगस्त का है, लेकिन 30 और 31 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण महीने के अंतिम कार्यदिवस 29 अगस्त को विभाग द्वारा उनका सम्मान समारोह विभाग के आई बी रेस्ट हाउस जांजगीर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता शशांक सिंह , संभागीय लेखाधिकारी पल्लवी प्रियंका, एस डी ओ ध्रुव मैडम सहायक अभियंता सर्व जी पी पाण्डेय , गिरिजा शंकर पांडेय पेंशन प्रभारी जे कुर्रे , कमलेश सिंह, स्टेनो कोस्टा, श्रीमती रमा राठौर,निधि याकूब,ज्योति सारथी, उमेश साहू,लिपिक रातरे सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल होकर सेवानिवृत्त कर्मचारी अशोक राठौर को फूल माला ,बुके, साल, श्री फल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। पेंशन प्रभारी के कुर्रे द्वारा अशोक राठौर के सेवाकाल के कार्यों एवं व्यवहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। अन्य वक्ताओं में आर के थवाईत , आर एस क्षत्रिय, विनीत सालोमन, जे कुर्रे पेंशन प्रभारी लिपिक , संतोष राठौर, के सी राठौर आदि के द्वारा अशोक राठौर के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यपालन अभियंता शशांक सिंह के द्वारा श्रीफल एवं शाल से सम्मानित कर उनके सभी देयकों के भुगतान आदेश की कॉपी सौंपते हुए उनके दीर्घायु की कामना की गई। सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष सर्व आर के थवाईत जी, प्रांतीय सलाहकार इंजीनियर आर एस क्षत्रिय जी , प्रांतीय पदाधिकारी गण इंजीनियर सोहन डहरिया, इंजीनियर देवी प्रसाद राठौर, इंजीनियर बी पी निर्मलकर , सोहन डहरिया , सुरेंद्र सिंह राठौर, जिला सचिव, के सी राठौर,कोषाध्यक्ष डी एन देवांगन, जिला पदाधिकारी गण सर्व विनीत सालोमन ,अमृत लाल राठौर, डी के शर्मा, शत्रुहन राठौर , गोपाल राठौर, संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर बी पी निर्मलकर एवं आभार जे कुर्रे बड़े बाबू ने किया। इस मौके पर विशेष रूप से अशोक राठौर के पुत्र गण सर्व इंजीनियर आकाश राठौर एवं अंकित राठौर भी उपस्थित रहे।