बालौद, १७ अगस्त ।
स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच छत्तीसगढ़ के बलोद जिले में सहायक उपनिरीक्षक हिरामन मंडावी ने बैरक में ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब अन्य आरक्षक बैरक पहुंचे तो उन्होंने एएसआई को पंखे से लटकते पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। दुर्ग जिले के निवासी हिरामन का ट्रांसफर सात माह पहले हुआ था। उन्होंने हाल ही में एसपी से ट्रांसफर की मांग की थी और थाना प्रभारी के साथ विवाद भी हुआ था। एनआईए ने छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ सीपीआई (माओवादी) हथियार सप्लाई मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अमन केशरवानी के रूप में हुई है। वह हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने की साजिश में शामिल था।आरोप है कि केशरवानी उत्तर प्रदेश से रिवाल्वर और गोला-बारूद की व्यवस्था करके बीजापुर जिले में माओवादी सदस्यों तक पहुंचाता था। यह मामला मूल रूप से पुलिस द्वारा भैरमगढ़ तहसील में पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया था।जुलाई 2023 में राज्य पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।