अमरैया में डामरीकरण, मेयर ने कहा विकास को बढ़ावा देने पर काम

पार्षद राठौर की पहल लाई रंग
कोरबा। नगर निगम के वार्ड 14 अमरैयापारा में सडक़ों की बेहतरी के लिए काम किया जा रहा है। यहां के 3 रास्तों के डामरीकरण की शुरुआत शुक्रवार को हुई। मेयर संजुदेवी राजपूत व पार्षद प्रभा राठौर ने इसका शुभारंभ किया। क्षेत्र के वरिष्ठजन ने मौके पर पूजा अर्चना की।
मेयर ने इस मौके पर कहा कि यह वार्ड काफी लंबे समय से उपेक्षित रहा। इस वजह से नि:संदेह सभी को दिक्कत हुई। अब नए पार्षद की ठोस कोशिश से समस्याएं न केवल सामने आ रही है बल्कि निराकरण के रास्ते खुले हैं। स्थानीय पार्षद प्रभा राठौर ने कहा कि बीते चुनाव के समय लोगों से जो वादे किए गए थे उसका ध्यान रखा गया है इसके हिसाब से क्षेत्रों की दिक्कतें समाप्त की जा रही है। आगे जहां कहीं जरूरत होगी, उस पर भी काम करेंगे। पूर्व पार्षद टीकम राठौर ने बताया कि इस वार्ड में सडक़ विकास के लिए 25 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इसके अतिरिक्त 3 करोड़ के अन्य कार्य भी स्वीकृत किये गए है। इनमें मुख्य रूप से बारिश के दौरान पैदा होने वाली जल जमाव की समस्या के निराकरण के प्रोजेक्ट शामिल हैं। जल्द ही इनकी शुरुआत की जाएगी ताकि लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

RO No. 13467/9