
छपरा 16 जून। बिहार के सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि घटना छपरा-हाजीपुर नेशनल हाइवे पर नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, एक पिकअप वैन मक्का लादकर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी। तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ी का अचानक एक टायर फट गया, जिससे वह असंतुलित होकर सडक़ पर पलट गई। वाहन के पलटने के साथ ही पिकअप के लोग सडक़ पर गिर गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया।