कोलकाता, १9 अगस्त ।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब फिल्म द बंगाल फाइल्स लेकर आ रहे हैं, जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी। लेकिन फिलहाल रिलीज से पहले उनकी ये मूवी विवादों में आ गई है। हाल ही में कोलकाता में इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसे सूबे की पुलिस ने रुकवा दिया था। इस मामले को लेकर अब विवेक रंजन अग्निहोत्री की पत्नी और द बंगाल फाइल्स एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। कोलकाता में द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च विवाद को लेकर पल्लवी जोशी ने खुलकर बात की है और अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा है- राज्य सरकार की ये कार्रवाई पूरी तरह से असवैंधानिक है। चूंकि हमारी फिल्म की कहानी बंगाल पर आधारित है तो हमनें अगस्त में इसका ट्रेलर लॉन्च करने का समय चुना। लेकिन सरकार ने हमें चुप करवा दिया। ये केवल मनमाना ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से संविधान के खिलाफ भी है।