मेलबर्न। आयरलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीयों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। हमलावरों ने एक और भारतीय युवक को निशाना बनाया है। 4-5 आरोपियों ने बीच सडक़ पर उसे लहूलुहान करके छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त शख्स का नाम सौरभ आनंद है, जिसकी उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है। ऑस्ट्रेलियन टुडे के अनुसार सौरभ को कई गंभीर चोटें आईं हैं। चोट इतनी ज्यादा थी कि इसका हाथ काटने तक की नौबत आ गई थी। यह घटना 19 जुलाई की शाम तकरीबन 7.30 बजे की है। सौरभ घर के नजदीकी मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाईयां लेने गया था। मेडिकल स्टोर से घर लौटते हुए वो अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहा था। तभी 5 लोगों ने उसे घेर लिया। इससे पहले की सौरभ कुछ समझ पाता एक आरोपी उसकी जेब की तलाशी लेने लगा और दूसरे ने उसके सिर पर जोर से घूंसा मारा और सौरभ नीचे गिर गया। सौरभ ने खुद का बचाव करते हुए दोनों हाथ उठा लिए। मगर, आरोपी यहीं नहीं रुके। उनमें से एक आरोपी ने जेब से धारदार चाकू निकाली और सौरभ की कलाई पर वार कर दिया। सौरभ के अनुसार, मैं खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी एक चाकू मेरी कलाई से होकर गुजरी। दूसरा वार मेरे हाथों पर किया गया और तीसरा वार हड्डियों पर हुआ।