
मनेन्द्रगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सिरौली में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को विधिवत समापन किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने ग्राम में रहकर सेवा, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया।
शिविर के सातों दिनों में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत सिरौली के विभिन्न मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों, गलियों और नालियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण बनाये रखने का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि दैनिक जीवन की आवश्यक आदत है। सामाजिक चेतना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों द्वारा प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संदेश दिया गया जिसका ग्रामीणों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। समापन समारोह में संस्था के प्राचार्य बलराज पाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे शिविरों से छात्रों में अनुशासन, सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी समाज सेवा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी नित्यानंद द्विवेदी के नेतृत्व में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगण, स्वयंसेवक छात्रों और ग्रामीणों ने नशा मुक्त भारत की शपथ ली और नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य पूजा सिंह, ग्राम पंचायत सिरौली की सरपंच जुगम बाई, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष आर.सी. राजवाड़े, रेशमा खातून, अमित केवट, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव सुभाष राय, विद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अंत में सहभोज के साथ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया गया।


















