मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा पर रवाना श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन पर आयुष स्वास्थ्य शिविर

चरचा कालरी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कोरिया जिले से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य जांच एवं काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष पॉलीक्लिनिक कोरिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें यात्रियों की समुचित स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सुरक्षित एवं स्वस्थ यात्रा के लिए मार्गदर्शन दिया गया।बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन में आयोजित शिविर के दौरान कुल 141 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही सर्दी-खांसी, बुखार सहित मौसमी संक्रमणों से बचाव हेतु रोग-प्रतिरोधक आयुष काढ़े का वितरण किया गया, जिसे तीर्थ यात्रियों के अतिरिक्त उपस्थित उनके परिजन व यात्रियों ने अपेक्षा से अधिक संख्या में लाभकारी बताते हुए सेवन किया। इस दौरान आयुर्वेदिक दवाइयां भी निशुल्क दी गई। स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी आयुष चिकित्सक डॉ. पुष्पा सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. करिश्मा एक्का, डॉ प्रमोद सिंह आयुष चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह सहित फार्मासिस्ट एवं सहायक स्टाफ—कामदेव, डागेश्वर, युवराज सिन्हा, पूर्ण चंद नाहक वार्डबॉय तथा रामजीत औषधालय सेवक ने सक्रिय भूमिका निभाई। संपूर्ण आयोजन जिला आयुष अधिकारी डॉ. अलविना ग्रेस टोप्पो के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।तीर्थयात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कोरिया जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यात्रा से पूर्व मिली यह नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा और आयुष काढ़ा न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुखद बनाता है। आयुष पब्लिक क्लिनिक के माध्यम से मिल रहे ऐसे जनहितकारी प्रयास आमजन तक सुलभ, प्रभावी और प्राकृतिक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं।

RO No. 13467/9