
रामानुजगंज। रामानुजगंज विगत कुछ वर्षों से रामानुजगंज में बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के द्वारा श्रावण के पवित्र माह में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से रामानुजगंज होकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करने जाने वाले कावरियो के निशुल्क रूकने एवं भोजन की व्यवस्था नगरवासियों के सहयोग से की जाती रही है। इस वर्ष भी कांवरियों की सेवा के लिए कांवरिया सेवा समिति के प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में नगरवासियों की बैठक मांगलिक भवन में आयोजित की गई जिसमें सभी नगरवासियों ने पुन: एक स्वर में कांवरिया की सेवा के संकल्प को दोहराया। कांवर यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था इस वर्ष श्रावण मास के प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व से ही प्रारंभ कर दी जाएगी। कांवर यात्रियों की सेवा के लिए आहूत बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी नगर वासियों का सौभाग्य है कि भगवान भोलेनाथ के अराधना के लिए श्रेष्ठ श्रावण मास के पवित्र माह में हम सबको कांवर यात्रियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिस प्रकार से विगत कुछ वर्षों से रामानुजगंज वासियों द्वारा बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवर यात्रियों की सेवा की गई है इस वर्ष भी पवित्र संकल्प एवं पवित्र भाव के साथ हम सब कांवर यात्रियों की सेवा में तन, मन और धन से जुटने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि अल्प सूचना पर इतनी संख्या में चर्चा योजना बैठक में आप सभी शिवभक्तो का एकत्रित होना निश्चित रूप से आपकी सेवा भावना और समर्पण को दर्शाता है। इस सेवा कार्य से निश्चित रूप से नगर वासियों का मान सम्मान बढ़ेगा। पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में रहेगा रुकने एवं भोजन की व्यवस्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में कांवर यात्रियों के आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन नगर के वार्ड क्रमांक 13 में अंबिकापुर से झारखंड जाने वाले मुख्य मार्ग में है। हर प्रकार की सुविधा से परिपूर्ण यह भवन अग्रसेन चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। 24 घंटे रहेगी व्यवस्था, सेवा में जुटेंगे नगरवासी गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में 24 घंटे कांवर यात्रियों के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है, कांवर यात्रियों की सेवा में नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 वार्ड के विभिन्न लोग इस सेवा कार्य में अभी से जुटने के लिए तैयार हैं।
सेवादारों के मध्य हुआ कार्य विभाजन कांवरियों की सेवा के लिए आहूत बैठक में विभिन्न दायित्वों के लिए कांवरिया सेवा टोली के मध्य कार्य विभाजन किया गया। आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साज सज्जा की व्यवस्था, दवा और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, सूचना समाचार, प्रचार व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न प्रकार के कामों के लिए अलग-अलग सदस्यों को उनके इच्छा अनुसार सेवा कार्य का दायित्व सौंपा गया। नगर की वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक है सेवा करने वालों की चैन कांवर यात्रियों की सेवा में किस प्रकार से पूरा नगर एक जुटता के साथ जुड़ता है इसे इस बात से समझा जा सकता है की कांवर यात्रियों की सेवा के लिए सेवा करने वालों की चैन वार्ड 1 से लेकर वार्ड 15 तक है। प्रत्येक दिन किसी न किसी वार्ड के लोग समूह में यहां 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हैं यही नहीं समाज के सभी वर्ग के लोगों का साथ सेवा कार्य में मिलता है।