
रांची १७ मई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लिया है। बोकारो की घटना पर मरांडी की प्रतिक्रिया को उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी सठिया गए हैं। उनकी राजनीति का स्तर अब पूरी तरह गिर चुका है। बोकारो की घटना पर जिस तरह की भ्रामक और अमानवीय बातें वे कह रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण और उनके नैतिक और मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है। एक महिला के साथ क्या हुआ, यह जांच का विषय है। लेकिन भाजपा खुद को कानून से ऊपर मानती है और निर्णय भी खुद ही लेने लगी है। ऐसे समय में पीडि़ता के परिवार को सांत्वना देना अगर गलत है तो मैं यह गलती बार-बार करूंगा, क्योंकि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। अंसारी ने कहा कि भाजपा के पास ना तो कोई जनहित का मुद्दा है, ना कोई संवेदनशीलता, सिर्फ घृणा और नफरत फैलाकर वोट बैंक की राजनीति करना इनका काम रह गया है।